आर आर एम बी गुजराती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने गणेश वंदना, नाटक, गरबा आदि मोहक प्रस्तुति दी। कुटुंब न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश आरपी वर्मा के मुख्य आतिथ्य और गुजराती समाज के पूर्व अध्यक्ष हरि भाई के. पटेल व वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर आशीष बागड़ी के विशेष अतिथि में समारोह हुआ। गुजराती समाज के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 25 वर्षों से संस्था में कार्यरत कर्मचारियों का सम्मान भी किया गया। समारोह की अध्यक्षता गुजराती समाज के अध्यक्ष नरेंद्र भाई पटेल ने की। अतिथि स्वागत विद्यालय के चेयरमैन जयेन्द्र पटेल व प्रभारी प्राचार्य ज्योत नागदे किआ। परिचय हेमंत दिवेकर ने दिया।